जमुई: प्रथम चरण के मतदान के बाद चिराग पासवान ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि चुनाव में भीतरघात हुआ है. ऐसा भीतरघात जो किसी से छुपा नहीं है. न सिर्फ जमुई बल्कि प्रदेश से लेकर शीर्ष के नेताओं को भी इसकी जानकारी थी. लेकिन मुझे किसी से कोई गिला शिकवा नहीं है, हर किसी ने अपनी-अपनी भूमिका निभाई है. जब मेरी भूमिका आएगी मैं भी उसे निभाऊंगा.
चिराग पासवान ने कहा कि जमुई से जीत को लेकर कभी कोई शंका थी ही नहीं. इस बार 2014 से बेहतर परिणाम आएगा. मैं ईमानदारी से बोल रहा हूं कि मैं अपने प्रतिद्वंद्वी को कम नहीं आंकता. लेकिन अपना काम और अपनी निरंतरता पर पूरा भरोसा है. जनता इस बात का ख्याल रखेगी.
अच्छा फिडबैक मिल रहा है- चिराग