बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेर का बच्चा हूं इसलिए अकेले लड़ रहा हूं चुनाव, JDU को BJP की बैसाखी की जरूरत-चिराग पासवान - जेडीयू में अकेले चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं

जमुई में प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवन ने कहा कि मैं शेर का बच्चा हूं. अकेले चुनाव लड़ रहा हूं. साथ ही चिराग ने सभी दलों पर निशाना साधा. खासकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर चिराग पासवान ने तंज कसा. चिराग ने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए सीएम को बीजेपी की बैसाखी चाहिए.

जमुई
जमुई

By

Published : Oct 23, 2020, 3:39 PM IST

जमुई: एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने जमुई में प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान एक बार फिर नीतीश को आड़े हाथों लिया. चिराग ने कहा कि बिहार में ऐसी कोई भी पार्टी नहीं है जो अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ रही हो. साथ ही एलजेपी अध्यक्ष ने कहा कि मैं शेर का बच्चा हूं अकेले चुनाव लड़ रहा हूं और वो भी ताकतवर शक्तियों के सामने खड़ा हूं.

जो हिम्मत हमने दिखाई है. वैसी हिम्मत किसी में नहीं है. कौन अकेले चुनाव लड़ रहा है. मैं शेर का बच्चा हूं. अकेले चुनाव लड़ रहा हूं. ताकतवर शक्तियों के सामने अकेला खड़ा हूं. मुख्यमंत्री में हिम्मत नहीं कि वे अकेले चुनाव लड़ें, सीएम भारतीय जनता पार्टी की बैसाखी का इस्तेमाल कर रहे हैं. मैं तो भारतीय जनता पार्टी को भी बोलूंगा कि आपके पास प्रधानमंत्री का इतना बड़ा नाम है फिर भी अकेले चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं है-चिराग पासवान, लोजपा अध्यक्ष

चिराग पासवान ने खुद को बताया शेर का बच्चा

मैं हमेशा प्रधानमंत्री के साथ-चिराग
चिराग पासवान से पूछा गया कि उनके महागठबंधन में जाने के कयास लगाये जा रहे हैं. इस पर चिराग ने कहा कि 2000 से लेकर आजतक कोई एक चुनाव बता दीजिए जहां लोजपा ने पोस्ट पोल एलायंस किया हो हमेशा प्री पोल एलायंस किया है " मैं हमेशा प्रधानमंत्री के विकास के साथ जुड़ा था , जुड़ा हूं , जुड़ा रहूंगा. साथ ही चिराग ने कहा कि मैं बीजेपी के मुख्यमंत्री का ही समर्थन करूंगा.

निशाने पर नीतीश कुमार
चिराग ने कहा कि आज कितनी बड़ी विडंबना है कि प्रधानमंत्री के बिहार आने का बेसब्री से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इंतजार कर रहे हैं. ये वही मुख्यमंत्री हैं जो 2013 -2014 में प्रधानमंत्री को बिहार आने तक नहीं देते थे. गांधी मैदान में प्रधानमंत्री का किस तरह से स्वागत किया गया था सभी जानते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details