जमुई: स्थानीय एनडीए गठबंधन ने दिवंगत पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और दिवंगत समस्तीपुर सांसद रामचंद्र पासवान के सम्मान में श्रद्धांजलि एवं शोकसभा का आयोजन किया. इस सभा में जमुई सांसद चिराग पासवान भी पहुंचे. उन्होंने स्वर्गीय नेताओं की फोटो पर फूल अर्पित कर नमन किया. इस दौरान सांसद ने कश्मीर से धारा 370 हटाने पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की.
धारा 370 हटाने पर बोले चिराग - जम्मू कश्मीर को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए जरूरी था यह फैसला - धारा 370
जमुई सांसद चिराग पासवान ने कहा कि लोजपा धारा 370 खत्म करने का स्वागत करती है. प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के इस फैसले से सभी सहमत होंगे. देशहित में यह अच्छा फैसला और मोदी सरकार का बेहद स्वागत योग्य कदम है.
'धारा 370 खत्म करने का स्वागत करती है लोजपा'
लोजपा सांसद ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी धारा 370 खत्म करने का स्वागत करती है. प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के इस फैसले से सभी सहमत होंगे. जम्मू कश्मीर को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए, वहां के निवासियों को भारत के अन्य प्रदेशों से जोड़ने के लिए ये फैसला लेना जरूरी था. हमें कश्मीर के लिए हमेशा ही कहना पड़ता था कि वह भारत का अभिन्न अंग है. देश के दूसरे प्रांतो के बारे में विशेष तौर पर कभी नहीं कहना पड़ा की ये भारत के अभिन्न अंग है.
'मोदी सरकार का बेहद स्वागत योग्य कदम'
चिराग पासवान ने कहा कि धारा 370 ने कश्मीर को भारत के अन्य प्रदेशों से अलग कर रखा था. आने वाले समय में वहां हालात बेहतर होंगे. पत्थर की जगह अब कश्मीरियों के हाथ में कागज, कलम और लैपटॉप देखने को मिलेगी. भारत के अन्य प्रदेशों से कश्मीर की दूरी अब कम हो जाएगी. मैं जम्मू कश्मीर भी गया हूं और लद्दाख में रहा हूं. देशहित में यह अच्छा फैसला है. मोदी सरकार का यह बेहद स्वागत योग्य कदम है.