जमुई:लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (National President of LJPR Chirag Paswan) ने यूपी के राज्यपाल को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र के माध्यम से छात्रों के विरोध प्रदर्शन को संज्ञान में लेकर उनकी समस्याओं को यथाशीघ्र समाधान करने की मांग की है. चिराग पासवान ने उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को पत्र लिखकर मांग की है कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि के खिलाफ छात्रों द्वारा हो रहे विरोध प्रदर्शन को संज्ञान लिया जाए और छात्रों की समस्या का समाधान किया जाए.
पढ़ें- चिराग पासवान बोले- 'मुझे मंत्री बनने का शौक नहीं, बिहार को आगे ले जाना मेरी प्राथमिकता'
चिराग पासवान ने यूपी की राज्यपाल को लिखा पत्र: चिराग पासवान ने राज्यपाल को लिखे अपने पत्र में लिखा है " यह प्रदर्शन यूनिवर्सिटी में 31 अगस्त 2022 को फीस में 400 फीसदी तक बढ़ोतरी के विरोध में किया जा रहा है. यूनिवर्सिटी के इस फैसले के बाद से ही कई स्टूडेंट्स ने छात्र भवन के सामने धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था जो अब तक जारी है. इलाहाबाद छात्र संघ के कई छात्रों ने मुझसे संपर्क कर इसका समाधान आपके माध्यम से कराने का अनुरोध किया है. छात्रों का विरोध दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है और भी कई छात्र संगठन यूनिवर्सिटी के इस फीस बढ़ोतरी के फैसले के विरोध में हैं.
"पिछले दिनों कई छात्रों ने फीस वृद्धि को लेकर सामूहिक आत्मदाह करने का प्रयास किया था. फीस वृद्धि का सीधा असर गरीब छात्रों पर पड़ेगा. इस संस्थान में किसान और मध्यम वर्ग के परिवार के छात्र ही पढ़ने आते हैं. ऐसे में विश्वविद्यालय में फीस बढ़ोतरी कहीं से जायज नहीं है इसलिए यथाशीघ्र छात्रों की समस्या का समाधान किया जाए."- चिराग पासवान,राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)