जमुई:लोक जनशक्ति पार्टी के सुप्रीमो चिराग पासवानकी तबीयत दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है. जानकारी के अनुसार जमुई सांसद पिछले 15 दिनों से बीमार चल रहे हैं. टाइफाइडहोने की वजह से उनका बुखार नहीं उतर रहा है. ऐसे में आज चिराग ने डॉक्टरों की सलाह पर एम.आर.आई. करवाया है. लोजपा कार्यकारी अध्यक्ष राजू तिवारी ने पत्र के माध्यम से लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के स्वास्थ की जानकारी साझा की है. जिसमें बताया गया है कि लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष टाइफाइड के कारण कमजोरी से परेशान चल रहे हैं. उनका इलाज डॉक्टर की निगरानी में चल रहा है.
ये भी पढ़ें-चिराग पासवान की तबीयत में नहीं हो रहा सुधार, 15 दिनों से हैं टाइफाइड से पीड़ित
सिर में लगातार दर्द
जानकारी के मुताबिक नींद नहीं आने और सिर में लगातार दर्द रहने के कारण डॉक्टरों की सलाह पर लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआरआई करवाया है. अभी पिछले दिनों ही चिराग पासवान की तस्वीर सामने आई थी, जिसमें वह बीमार दिख रहे थे. राजू तिवारी ने बताया कि चिराग कैसे बीमार रहते हुए भी पिता के तरह काम करते रहे हैं.
10 मई को दी थी कोरोना के लक्षण दिखने की जानकारी
आपको बता दें कि इससे पहले चिराग पासवान ने 10 मई को ट्वीट करके कोरोना के लक्षण दिखने की बात कही थी. उन्होंने लोगों से कहा था आरटीपीसीआर टेस्ट कराया है और रिपोर्ट आने का इंतजार है.
17 मई को बतायी टाइफाइड होने की बात
वहीं कोरोना जांच की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद चिराग ने 17 मई को ट्वीट करके जानकारी दी थी. साथ ही उन्होंने टाइफाइड होने की जानकारी भी लोगों के संग साझा की थी. अपने ट्वीट में चिराग ने लिखा था कि कोरोना के लक्षण जैसे बुखार और सिर में दर्द होने के कारण मैंने RT- PCR टेस्ट होने दे दिया था. कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अन्य संभावित बीमारियों की जांच करवाई. संभवतः टाइफाइड होने की बात रिपोर्ट में सामने आ रही है. डॉक्टर ने कुछ और टेस्ट करवाने को कहा है.