जमुई:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बाइक से रोड शो किया. जनसभा के दौरान चिराग पासवान इमोशनल हो गए और अपने पिता को याद किया. वहीं, सीएम नीतीश कुमार पर कई आरोप लगाए.
चुनावी जनसभा करने पहुंचे चिराग पासवान इसी मंच पर हमारे पिता बोले थे कि यह मेरा बेटा नहीं आप लोगों का बेटा है. मैं इनको आपके हवाले करके जा रहा हूं. इसका ध्यान रखिएगा.- चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोजपा
नीतीश कुमार को विकास के मुद्दों पर घेरा
इस मौके पर चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विकास के मुद्दों पर घेरा और जमकर तंज कसा. साथ ही राज्य में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और स्वास्थ्य सहित कई समस्याओं के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया.
चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोजपा जितना भ्रष्टाचार सात निश्चय योजना में मुख्यमंत्री ने की है, उतना भ्रष्टाचार सात जन्म में किसी ने नहीं किया होगा. इसका जवाब मुख्यमंत्री को देना होगा. जिस दिन लोजपा समर्थन की सरकार बनेगी, उस दिन सात निश्चय योजना की जांच कराई जाएगी और जितने दोषी होंगे, उनको जेल भेजा जाएगा.- चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोजपा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार से मजदूरों और युवाओं के पलायन को रोक नहीं सकते हैं. इसी वजह से दुहाई देते हैं कि वो प्रवासी नहीं सभी हमारे अंग हैं. अगर प्रवासी नहीं है तो सभी लोग बिहार में रहकर रोजगार क्यों नहीं करते हैं. पलायन क्यों कर जाते हैं. जबकि, लॉकडाउन के दौरान बिहारियों को बिहार की सीमा में घुसने तक नहीं दिया जाता था.- चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोजपा
'नीतीश कुमार हैं युवा विरोधी'
इसके अलावा चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को राज्यों के विकास के मापदंड को लेकर कई बातें कही. वहीं, मुख्यमंत्री को युवा विरोधी और बच्चों को बेहतर शिक्षा से वंचित रखने वाला सीएम करार दिया.
हमारे राज्य के मुख्यमंत्री कहते हैं कि प्रदेश में कारखाने नहीं खुल सकते, क्योंकि यहां हमारे प्रदेश में समुंद्र नहीं है. इसीलिए हम बताना चाहते हैं कि पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में कोई समुंदर नहीं है. फिर भी वहां हजारों की संख्या में कारखाने खुले हुए हैं. बिहार के युवा पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश में काम कर रहे हैं. हमारे मुख्यमंत्री की नियत रोजगार देने की नहीं है. मुख्यमंत्री की सोच युवा विरोधी है.- चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोजपा
136 सीटों पर चुनाव लड़ रही लोजपा
बता दें कि चिराग पासवान की पार्टी लोजपा बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए से अलग होकर 136 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. पहले चरण के चुनाव के लिए चिराग ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. वहीं, बिहार चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल जोर शोर से तैयारियों में जुटी हुई है. चुनाव में महज कुछ दिन बांकी बचे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव 3 चरणों में होगा. चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को 71 सीटों के लिए होगा. वहीं, दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को 94 सीटों के लिए और तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को 78 सीटों के लिए होगा. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.