जमुईः एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान जिले के दौरे पर थे. इस दौरान कोरोना से निपटने के लिए सरकार की तैयारियों से वह असंतुष्ट दिखे. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिला सहित पूरे प्रदेश में रैपिड एंटीजन टेस्ट किए जा रहे हैं. कई बार उसकी रिपोर्ट सही नहीं होती है.
चिराग पासवान ने कहा कि पूरे प्रदेश में महज 6100 आरटी-पीसीआर जांच हो रही है. 90 फीसदी रैपिड एंटीजन टेस्ट किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कई ऐसे लोगों को जानता हूं, जिनकी रैपिड एंटिजन टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई. फिर उन्होंने आरटी-पीसीआर जांच कराई तो संक्रमण की पुष्टि हुई. इस लिए आरटी-पीसीआर टेस्टों की संख्या बढ़ाने की जरूरत हैं.