बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुईः चिराग ने की RT-PCR जांच बढ़ाने की मांग, कहा- रैपिड एंटीजन टेस्ट नहीं है सटीक - coronavirus in jamui

जमुई पहुंचे चिराग पासवान एक बार फिर सरकार पर हमलावर दिखे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 90 फीसदी जांच रैपिड एंटीजन के माध्यम से की जा रही है. जिसकी रिपोर्ट सटीक नहीं होती है.

jamui
jamui

By

Published : Aug 19, 2020, 5:27 PM IST

जमुईः एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान जिले के दौरे पर थे. इस दौरान कोरोना से निपटने के लिए सरकार की तैयारियों से वह असंतुष्ट दिखे. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिला सहित पूरे प्रदेश में रैपिड एंटीजन टेस्ट किए जा रहे हैं. कई बार उसकी रिपोर्ट सही नहीं होती है.

चिराग पासवान ने कहा कि पूरे प्रदेश में महज 6100 आरटी-पीसीआर जांच हो रही है. 90 फीसदी रैपिड एंटीजन टेस्ट किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कई ऐसे लोगों को जानता हूं, जिनकी रैपिड एंटिजन टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई. फिर उन्होंने आरटी-पीसीआर जांच कराई तो संक्रमण की पुष्टि हुई. इस लिए आरटी-पीसीआर टेस्टों की संख्या बढ़ाने की जरूरत हैं.

पेश है रिपोर्ट

सरकार की व्यवस्था के तहत हो रहा काम- सिविल सर्जन
वहीं, सिविल सर्जन विजयेंद्र सत्यार्थी ने कहा कि सरकार की ओर से उपलब्ध व्यवस्था के तहत काम किया जा रहा है. आरटी-पीसीआर, रैपिड एंटीजन और ट्रू नेट से जांच के जो लक्ष्य दिए गए हैं. उसे तत्परता के साथ पूरा किया जा रहा है.

चकाई इलाके में बिना पीपीई किट पहने सैंपल लेते स्वास्थ्य कर्मी के वायरल फोटो के बारे में सिविल सर्जन ने कहा कि इस बारे में छानबीन की गई. गर्मी की वजह से कुछ देर के लिए पीपीई किट उतार लिया गया था. वहीं, बिना जांच कराए रिपोर्ट का मैसेज आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है. इसका जांच करा लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details