जमुई:अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने दिल्ली स्थित आवास पर योग किया. इस दौरान उन्होंने ट्वीट कर चीन पर हमला बोला. साथ ही उन्होंने देशवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी है.
चिराग ने अपने ट्विटर हैंडल पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा है, 'हिंसक और नकारात्मक विचारों से दूर रहने के लिए चीन सरकार को भी योग अभ्यास निरंतर करते रहना चाहिए ताकि उन्हें हिंसा के स्थान पर एकता व शांति से जीना आए'
योग भारत की देन
एलजेपी नेता चिराग पासवान ने कहा कि मुझे गर्व है कि भारत की देन योग ने आज पूरे विश्व को स्वस्थ जीवन जीने की राह सिखायी है. योग से ना सिर्फ शारीरिक लाभ मिलता है, बल्कि मन को भी यह स्वस्थ रखता है'.
कोरोना संकट के बीच मनाया गया योग दिवस
बता दें कि दुनियाभर में कोरोना संकट के बीच आज आंतरारष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं ने योग करते हुए लोगों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी है.