जमुई:बिहार के जमुई पहुंचे सांसदचिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला (Chirag Paswan attacks CM Nitish kumar in Jamui ) बोला है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभल रहा है. अनुसूचित जाति से आने वाले लोगों की टारगेट किलिंग हो रही है. एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान जमुई एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. चिराग पासवान ने जिले के कचहरी चौक पर आंबेडकर मूर्ति पर माल्यार्पण किया. उसके बाद मीडिया से रूबरू हुए.
ये भी पढ़ेंः'CM नीतीश का ड्रीम प्रोजेक्ट शराबबंदी पूरी तरह से फ्लॉप', चिराग पासवान का बड़ा हमला
जमुई में चिराग पासवान का सीएम नीतीश पर हमला बिहार में हो रही टारेगट किलिंगःचिराग पासवान ने कहा कि आज की तारीख में आजादी के 75 साल बाद भी ऐसी घटनाएं सामने आती है, जहां जाति के आधार पर, धर्म के आधार पर भेदभाव किया जाता है. बाबा साहब आंबेडकर ने कभी कल्पना नहीं की थी कि अनुसूचित जाति जनजाति में बंटवारा किया जाए और दलित महादलित किया जाए. चिराग ने कहा कि आज की तारीख में अनुसूचित जाति समाज से आने वाले लोगों की खास तौर पर टारगेट किलिंग की जा रही है.
सीएम से खफा हैं लोगःचिराग पासवान ने कहा व्यापारी वर्ग के लोगों की और गरीब वर्ग से आने वाले लोगों की चुन-चुनकर हत्याएं की जा रही है. अरवल, भागलपुर और अन्य जिले की हाल के दिनों में आपराधिक घटना का जिक्र करते हुए चिराग बोले जिस प्रकार से ऐसी घटनाओं के बाद जन सैलाब सड़कों पर है दिखता है. उससे यह प्रतीत होता है कि बिहार की जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से काफी आक्रोशित है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संविधान का पालन नहीं कर रहे हैं. बिहारियों में सुरक्षा का भाव, अधिकार की रक्षा नहीं हो रही है.
बाबा साहेब के आदर्शों पर नहीं चल रहे सीएमः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार अब संभल नहीं रहा. बाबा साहब आंबेडकर के विचारों आदर्शों पर चलने के काबिल वो रहे नहीं हैं. आज बाबा साहब जहां भी होंगे काफी दुखी होंगे. जिस प्रकार से नीतीश कुमार ने उनकें आदर्शों को तिलांजलि बिहार में दे दी है. अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पासी समाज की ये मांग ताड़ी बेचने को लेकर नहीं मानी गई तो आने वाले जनवरी महीनें से हमलोग और बड़े आंदोलन के साथ सड़क पर उतरेंगे. मुख्यमंत्री अगर सोचते हैं कि उनकें डांटने से कोई डरेगा, तो भैया कोई नहीं डरने वाला है.
"आज आजादी के 75 साल बाद भी ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं. जहां जाति के आधार पर टारगेट किलिंग की जा रही है और जिस तरह से ऐसी घटनाओं के बाद जन सैलाब सड़कों पर है दिखता है. उससे यह प्रतीत होता है कि बिहार की जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से काफी आक्रोशित है. यह घटनाएं दर्शाती है कि मुख्यमंत्री से बिहार अब संभल नहीं रहा है. बाबा साहब आंबेडकर ने कभी कल्पना नहीं की थी कि अनुसूचित जाति जनजाति में बंटवारा किया जाए और दलित महादलित किया जाए"- चिराग पासवान, सांसद, जमुई