जमुई:बिहार के जमुई में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास (Lok Janshakti Party Ramvilas) के अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा (Chirag Paswan attacks CM Nitish) है. उन्होंने कहा कि भागलपुर में ब्लास्ट में 15 लोग मरे हैं, इनके गृह जिले में शराब से कितने लोग मरे हैं, नीतीश कुमार को पता भी है या नहीं. उन्होंने बताया कि रविवार को वो सिवान जा रहे हैं, जहां जहरीली शराब से लोग मरे हैं. बिहार में कौन सा ऐसा जिला है, जहां आपराधिक घटनाएं नहीं हो रही हैं.
ये भी पढ़ें- चिराग पासवान ने बीजेपी को दी जीत की बधाई, कहा- '..अब राष्ट्रपति बनने का सपना देखने वाले क्या करेंगे?'
''मुख्यमंत्री को अगर मणिपुर में 6 विधायक जीतने पर इतनी ही खुशी हो रही है, तो जाकर मणिपुर के ही मुख्यमंत्री क्यों नहीं बन जाते हैं. देश के प्रधानमंत्री बनने से लेकर देश के राष्ट्रपति बनने तक क्या-क्या सपना देख रहे हैं. अब तो इनकी पार्टी के लोग इनके लिए भारत रत्न की भी मांग कर रहे हैं. कम से कम पहले बिहार के प्रधान बिहार पर रखे ध्यान ये जरूरी है. जब तक आप बिहार के मुख्यमंत्री बने हुए हैं, बिहार में क्या हो रहा है ये देखना पहले आपके लिए जरूरी है.''-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
वहीं, चिराग पासवान ने 4 राज्यों में मिली जीत पर बीजेपी को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि इस जीत का श्रेय देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को जाता है. कोई भी ये मानकर नहीं चल रहा था कि इस बार का चुनाव आसान होने वाला है, लेकिन जिस तरह से विपरीत परिस्थितियों में भी बीजेपी ने चुनाव जीता है उसके लिए प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बधाई के पात्र हैं.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP