जमुई:लोजपा सुप्रीमो सह सांसद चिराग पासवान जैसे ही अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से बातचीत में बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट यात्रा का मतलब बिहार को नंबर वन बनाने की बात कही. साथ ही उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को 14 अप्रैल को होने वाली रैली में पटना आने का न्योता भी दिया.
बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट यात्रा को लेकर जमुई पहुंचे चिराग पासवान - चिराग पासवान
लोजपा सुप्रीमो सह सांसद चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में संसाधनों की कमी नहीं है. बिहार के लोग मीडिया की लाइन हो या डॉक्टर की लाइन हो आईएएस और आईपीएस सभी में नंबर वन हैं. उन्होंने कहा कि देश जब आजाद हुआ था तो सभी राज एक साथ आजाद हुए. लेकिन आजादी के बाद सभी प्रदेश आगे बढ़े लेकिन बिहार आज भी पिछड़ा रह गया.
शिक्षकों की हड़ताल पर की बात
चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में संसाधनों की कमी नहीं है. बिहार के लोग मीडिया की लाइन हो या डॉक्टर की लाइन हो आईएएस और आईपीएस सभी में नंबर वन हैं. उन्होंने कहा कि देश जब आजाद हुआ था तो सभी राज एक साथ आजाद हुए. लेकिन आजादी के बाद सभी प्रदेश आगे बढ़े लेकिन बिहार आज भी पिछड़ा रह गया. सांसद चिराग पासवान ने अपने संबोधन में शिक्षकों की हड़ताल को लेकर भी कहा कि सरकार को यह गंभीरता से लेना चाहिए. वह भी अपने हक के लिए लड़ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने 100 नंबर डायल करने पर काम नहीं करने पर अपनी नाराजगी जताई.
'बिहारी होने का है गर्व'
सांसद चिराग पासवान ने कहा कि बिहार के लोग रोजगार और पढ़ाई के लिए दिल्ली, मुंबई जाते हैं. लेकिन कभी आपने सुना है कि मुंबई और दिल्ली के लोग बिहार आकर पढ़ाई या रोजगार करते हैं. उन्होंने कहा कि मैं बिहारी हूं और हमे बिहारी होने का गर्व है. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार के 243 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को तैयार करने की बात कही.