जमुईःलोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) (LJP Ramvilas) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई से लोकसभा सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने देश में बढ़ती महंगाई को लेकर केन्द्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है. चिराग ने कहा कि महंगाई ने तो सारी हदों को पार कर दिया है. वहीं नीतीश सरकार में शासन का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें-ईटीवी भारत से बोले चिराग पासवान, 'उपचुनाव के बाद गिर जाएगी नीतीश कुमार की सरकार'
"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जनता नफरत करती है. यहां शासन-प्रशासन का दुरुपयोग हो रहा है. देश में महंगाई ने सारी हदें पार कर दी हैं. इस पर केन्द्र और राज्य सरकार को सोचना चाहिए. राज्य सरकार को टैक्स में छूट देना चाहिए लेकिन वह ऐसा नहीं चाहती है. इसका जवाब जनता चुनाव में देगी. विधानसभा हो या लोकल बॉडी चुनाव, सभी में शिकायतें देखने को मिल रही हैं. उपचुनाव में भी ऐसी संभावना है. तारापुर और कुशेश्वरस्थान में उपचुनाव होने हैं. सरकार के प्रति लोगों का आक्रोश देखा जा रहा है."- चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोजपा (रामविलास)