बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चिराग ने LJP नेताओं के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, डिजिटल होने का दिया निर्देश - चिराग पासवान ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक

मंगलवार को जमुई सांसद चिराग पासवान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को डिजिटल होने का निर्देश दिया.

chirag paswaan
chirag paswaan

By

Published : Jun 2, 2020, 10:41 PM IST

जमुई: मंगलवार को लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से वार्ता की. इस दौरान उन्होंने पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को डिजिटल होने का निर्देश दिया.

वर्तमान हालात पर हुई चर्चा
मंगलवार को लोक जनशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार में पार्टी के सभी उपाध्यक्ष और प्रधान महासचिव और सभी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्षों के साथ वर्तमान हालात पर चर्चा की.

चिराग पासवान ने सभी को डिजिटल होने का दिया निर्देश

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई बैठक
चिराग पासवान ने बूथ तक के कार्यकर्ताओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात करने पर जोर दिया. बैठक में समस्तीपुर सांसद और प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज, नवादा के सांसद और युवा प्रदेश प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चंदन सिंह शामिल हुए. इस दौरान सभी ने अपनी बात रखी और आने वाले चुनाव के लिए कैसे पार्टी का हर कार्यकर्ता डिजिटल हो, उस पर चर्चा हुई.

कार्यकर्ताओं से बात करते चिराग पासवान

कई नेता हुए शामिल
बैठक में वैशाली की सांसद वीणा देवी, विधायक राजू तिवारी, नूतन सिंह, एमएलसी हुलास पांडेय, पूर्व एमएलसी सुनील पांडेय, पूर्व एमएलए विनोद सिंह, पूर्व एमएलसी के साथ पार्टी के प्रधान महासचिव शाहनवाज अहमद कैफी भी शामिल हुए. साथ ही सभी उपाध्यक्ष के साथ प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भी बैठक में शामिल हुए. इस दौरान कई मामले पर चर्चा की गई.

बैठक में शामिल हुए कई नेता

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details