बिहार

bihar

ETV Bharat / state

#JeeneDo : जमुई में पुरानी रंजिश के चलते मासूम की गला दबाकर की हत्या - child murder in jamui

जमुई (Jamui) में पुरानी रंजिश को लेकर एक मासूम की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

raw
raw

By

Published : Aug 3, 2021, 12:36 PM IST

Updated : Aug 3, 2021, 1:17 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र अंतर्गत अलीगंज बाजार से सटे मानपुर गांव में एक पांच वर्षीय मासूम की गला दबाकर हत्या (Murder) करने का मामला सामने आया है. फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार (Arrested) किया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें:Patna News:अज्ञात युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चंद्रदीप थाना क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी चंद्रशेखर ठाकुर का 5 वर्षीय पुत्र आशुतोष कुमार सोमवार की दोपहर करीब दो बजे से लापता था. इसके बच्चे के परिजनों ने माइक से अनाउंसमेंट कर बच्चे की खोजबीन की. इसी दौरान किसी ने बताया कि पड़ोसी छोटू ठाकूर को उसने दुकान से लड्डू खरीदकर बच्चे को देते हुए देखा है.

इसके बाद परिजनों ने छोटू से पूछताछ की लेकिन उसने लड्डू देने के बाद आशुतोष को घर भेज देने की बात कही. देर शाम तक बच्चे के नहीं मिलने पर परिजनों ने छोटू के पुराने घर की तलाशी ली. इस दौरान खपरैल के नीचे मिट्टी के छत पर आशुतोष की लाश दिखी. इसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.

घटना की जानकारी मिलते ही चंद्रदीप थानाध्यक्ष आशीष कुमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने आरोपी छोटू को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में छोटू ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि नंदू मोदी के कहने पर उसने बच्चे की हत्या कर दी. इस बात की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने नंदू मोदी के घर पर पथराव करना शुरू कर दिया.

हालांकि पुलिस ने लोगों को पथराव करने से रोक दिया. समझा जा रहा है कि रंजिश के कारण बच्चे की हत्या की गयी है. थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें:पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, फिर शव को ऐसे लगाया ठिकाने

Last Updated : Aug 3, 2021, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details