जमुईः जिले के चाइल्ड लाइन समूह ने बच्चों के साथ दोस्ती सप्ताह मनाया. जिसमें बच्चियां ने समाहरणालय पहुंचकर डीएम धर्मेंद्र कुमार, डीडीसी अरुण कुमार ठाकुर, डीएसपी (मुख्यालय) लालबाबू यादव समेत कई पदाधिकारियों की कलाई पर बैंड बांधकर दोस्ती का इजहार किया. अधिकारियों ने भी उनके इजहार को स्वीकार किया और जरूरत पड़ने पर हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया.
14 से 20 नवंबर तक दोस्ती सप्ताह
चाइल्ड लाइन समूह की सौम्या कुमारी ने बताया कि 14 से 20 नवंबर तक चलने वाली दोस्ती सप्ताह में अधिकारियों की कलाई पर सुरक्षा कवच नामक बंधन बांधा जा रहा है. जिसका उद्देश बच्चों में प्रशासन को लेकर सहज भाव महसूस कराना होता है. ताकि बच्चे अपनी और अपने आस-पास के लोगों की समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाने में झिझक ना रखे.