जुमई:बिहार के जमुई में हथियारबंद बदमाशों (Jamui Crime News) ने दिनदहाड़े घर में घुसकर लूटपाट की घटना (Loot In Jamui) को अंजाम दिया है. इसके बाद 14 वर्षीय किशोर को अगवा कर फरार (Child Kidnapped During Loot) हो गए. घटना खैरा थाना क्षेत्र के मांगेचपरी गांव की है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी है. पुलिस के अनुसार शैलेन्द्र सिंह के घर में घुसकर आठ हथियारबंद बदमाशों ने लूटपाट की है. विरोध करने पर घर के लोगों को बंधक बना लिया और शैलेन्द्र सिंह के 14 वर्षीय पुत्र अरुण कुमार का अपहरण कर साथ ले गए. पीड़ित के बयान के आधार पर मामले की जांच चल रही है.
यह भी पढ़ें:मोतिहारी में बैंक लूट कर भाग रहे दो अपराधी गिरफ्तार, 15 लाख बरामद
आठ की संख्या में आए थे बदमाश:खैरा थाना क्षेत्र के मांगेचपरी गांव में आठ की संख्या में आए हथियारबंद बदमाशों ने शैलेंद्र सिंह के घर में घुसकर लूटपाट की. वहीं विरोध करने पर बदमाशों ने घर के मालिक को बंधक बना दिया और 50 हजार रुपये नगद सोने के गहने सहित लाखों रुपए का सामान लूट लिया. इस दौरान बदमाश ने शैलेंद्र सिंह के 14 वर्षीय नाबालिक पुत्र अरुण कुमार को हथियार के बल पर अपहरण कर लिया. पीड़ितों ने जब शोर मचाया तो आसपास के लोग जमा होने लगे. जिसके बाद बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए तीन बम फोड़े.
बम की आवाज से डर गए लोग:बम फटते ही स्थानीय लोग डर गए और वहां से भाग गए. स्थानीय लोग के जाते ही सभी बदमाश अगवा बच्चे के साथ एक-एककर जंगली क्षेत्र की ओर फरार हो गए. घटना की जानकारी के बाद खैरा थाने के अवर निरीक्षक एके आजाद मौके पर पहुंचकर बम की सुतली एकत्रित कर उसे फॉरेंसिक लैब जांच के लिए भेज दिया.