बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui Road Accident: सिंचाई विभाग के SDO की गाड़ी ने बच्चे को मारी टक्कर, पुलिस ने कराया अस्पताल में भर्ती

बिहार के जमुई में सड़क हादसा (Road Accident in Jamui) हुआ है, जिसमें एक मासूम बुरी तकरह घायल हो गया है. दुर्घटना सिंचाई विभाग के एसडीओ की गाड़ी से हुई है. घायल बच्चे को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

जमुई में सड़क दुर्घटना
जमुई में सड़क दुर्घटना

By

Published : Apr 11, 2023, 2:20 PM IST

जमुई:बिहार के जमुई में सिंचाई विभाग के एसडीओ (Irrigation Department SDO in Jamui) की गाड़ी से सड़क दुर्घटना हुई है.घटना जमुई-लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग पर पाड़ो गांव के पास सोमवार को घटी. जहां सिंचाई विभाग के एसडीओ कपिलदेव कुमार को लक्ष्मीपुर से जमुई लेने आ रहे तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने अनियंत्रित होकर सड़क क्रॉस कर रहे कर रहे एक बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बच्चा बुरी तरह घायल हो गया. पुलिस ने बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

पढ़ें-Jamui Road Accident: खपरिया पुल के नीचे गिरा सीआरपीएफ वाहन, घायल चार जवान अस्पताल में भर्ती

वाहन चालक गिरफ्तार:बच्चे को टक्कर मारने के बाद स्थानीय लोगों ने बोलोरो चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. बोलेरो चालक की पहचान गोड्डी निवासी दिनेश राम के रूप में हुईं है. इधर बरहट थाना की गश्ती वाहन के द्वारा घायल बच्चे को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टर के द्वारा घायल बच्चे का इलाज किया जा रहा है, फिलहाल इसकी सूचना बच्चे के परिजन को दो दी गई है.

स्कूल से लौट रहा था मासूम: घायल बच्चे की पहचान बरहट प्रखंड के लखाई गांव निवासी कामदेव गोस्वामी का 11 वर्षीय पुत्र कृष्ण कन्हैया कुमार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि 2 दिनों से नाबालिग पढ़ने के लिए मटिया सरकारी स्कूल जा रहा था. मंगलवार को भी वाह स्कूल गया था, जब वह पास के किराना दुकान से बिस्किट खरीदा कर जा रहा था तभी वाहन की चपेट में आकर घायल हो गया. घायल बच्चे को बरहट थाने की पुलिस की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. जहां बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details