जमुई: सरौन चकाई क्षेत्र में खलने के दौरान एक ढाई साल का बच्चा कुएं में गिर गया. जिसके बाद से बच्चे की स्थिति गंभीर बनी हुई है. बच्चे को बेहतर इलाज के लिए देवघर अस्पताल रेफर किया गया है.
इसे भी पढ़ें:सीवान: रेपुरा गांव में कुआं से 22 वर्षीय युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका
घर के बाहर खेल रहा था बच्चा
घटना में बच्चे की पहचान बेरबारी गांव निवासी वकील ठाकुर के ढाई वर्षीय पुत्र के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया कि वकील ठाकुर का पुत्र घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान खेलते-खेलते घर के बगल स्थित कुआं में गिर गया. जब काफी देर तक घर नहीं आया तो परिजनों ने बच्चे की खोजबीन करना शुरू कर दिया. खोजबीन के दौरान देखा की बच्चा कुआं में डूबा हुआ है.
ये भी पढ़ें:टिकारी: तीन दिन से लापता व्यक्ति का शव कुएं से बरामद
स्थिति नाजुक
परिजनों ने आनन-फानन में बच्चे को कुआं से बाहर निकाला. इसके बाद इलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने बच्चे की चिंताजनक स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया. जहां बच्चे की स्थिति नाजुक बनी हुई है.