बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बच्चे की मौत, भागने में वृद्ध की भी रौंदा - जमुई लेटेस्ट न्यूज

जमुई में हुए सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत (child dies in road accident in jamui) हो गयी जबकि एक वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस सड़क दुर्घटना से नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.

2
2

By

Published : Dec 22, 2021, 7:26 PM IST

जमुई:बिहार जमुई में भीषण सड़क हादसा (Road Accident in Jamui) हुआ है. यहां एक अनियंत्रित पिकअप ने पहले बच्चे को टक्कर मारी. इस हादसे में बच्चे की मौत हो गयी. इस घटना के बाद भागने के क्रम में पिकअप चालक ने एक वृद्ध को भी रौंद दिया. पिकअप चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें: जमुई में ब्राह्मण महासभा एकता में आक्रोश, जीतन राम मांझी का पुतला फूंका

यह दुर्घटना जिले के सिकन्दरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 333 ए सिकन्दरा-जमुई मुख्यमार्ग पर चौडीहा गांव के समीप सड़क हुई. इस हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया.

ये भी पढ़ें: लापरवाही की हद! बंध्याकरण ऑपरेशन के बाद महिलाओं को कड़कड़ाती ठंड में जमीन पर लिटाया

बताया जाता है कि एक बच्चा साइकिल से घर की ओर जा रहा था. तभी एक तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप की चपेट में आ गया. इस हादस में बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटनाक्रम में एक बुजुर्ग भी उस वाहन की टक्कर से जख्मी हो गया. घायल वृद्ध को ग्रामीणों के सहयोग से सदर अस्पताल भेजा गया.

ये भी पढ़ें: जमुई में युवक की हत्या, गला रेतकर उतारा मौत के घाट

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details