जमुई:जिले के गिद्धौर में अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से एक बच्चे की मौत हो गई. घटना गिद्धौर थाना क्षेत्र के रामकुराव गांव की बतायी जा रही है. मृतक की पहचान रतनपुर पंचायत अंतर्गत रामकुराव निवासी शम्भू यादव के बेटे 12 वर्षीय छोटू कुमार के रूप में हुई है. बच्चे की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जमुई: ट्रैक्टर पलटने से बच्चे की दबकर हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम - जय हिंद रावत
जमुई के गिद्धौर थाना क्षेत्र के कुंधुर पंचायत अंतर्गत रामाकुराव गांव में ट्रैक्टर पलटने से एक बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की मौत की खबर सुनकर घर में कोहराम मचा हुआ है.
ट्रैक्टर पलटने से हुई मौत
बताया जा रहा है कि कुंधुर के कुराव से अपने गांव एक ट्रैक्टर पर बैठकर आ रहा था. इसी दौरान रामाकुराव बहियार के पास ट्रैक्टर पलटने से छोटू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर को सीधा करके बच्चे को निकाला गया. इसके बाद आनन-फानन में उक्त बच्चे को गम्भीर अवस्था में सदर अस्पताल जमुई भेजा गया. जहां अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
जांच में जुटी पुलिस
ट्रैक्टर मालिक की पहचान गेनाडीह के जय हिंद रावत के रूप में हुई है. वहीं, दुर्घटना में हुई मौत की खबर मिलते ही गिद्धौर थाना पुलिस के सहायक अवर निरीक्षक सब्बीर अहमद मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. इसके बाद ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गए.