जमुई:बिहार के जमुई में पोखर में डूबने से बच्चे की मौत (child dies due to drowning in jamui) हो गई है. पांचवी क्लास का छात्र पोखार में नहाने गया था. इसी दौरान वह डूब गया. मृतक सदर प्रखंड क्षेत्र के पद्मावत गांव का रहने वाला था, उसकी पहचान सुधीर कुमार के 10 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार के रूप में की गई है. घटना के बाद परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है.
पढ़ें-जमुई में डूबने से 4 किशोरों की मौत, नहाने के दौरान हादसा
दोस्तों के साथ गया था नहाने: बताया जाता कि शुभम गांव के ही एक स्कूल में पांचवी क्लास का छात्र था. स्कूल में रविवार की छुट्टी होने पर वह सुबह के समय अपने कुछ दोस्तों के साथ गांव के ही पोखर में नहाने गया था. नहाने के दौरान ही शुभम का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. जिसके बाद देखते-देखते ही वह वहीं डूब गया.