जमुई: प्रखंड के अमरथ गांव के पोखर मेंनहाने के दौरान एक बालक डूब गया. स्थानीय ग्रामीणों ने बालक को पोखर से निकाला. आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया जहां, डॉक्टर धीरेंद्र प्रसाद सिंह ने बालक को मृत (Child dies due to drowning in Jamui) घोषित कर दिया. मृत बालक की पहचान शेखपुरा जिले के पैगम्बरपुर निवासी केदार यादव के पुत्र रोशन कुमार के रूप में हुई है.
इसे भी पढ़ेंःपटना में गंगा नदी में नाव पलटी, 2 लोग डूबे.. 13 यात्री थे सवार
ननिहाल आया थाः जानकारी के अनुसार बालक छठ पर्व पर अपने मामा गौतम यादव के घर अमरथ गांव आया था. छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं के द्वारा अर्घ्य अर्पित करने के बाद सभी लोग वापस घर लौट आये थे, लेकिन बालक कुछ साथियों के साथ पोखर (Child died drowning after giving Arghya) में नहाने लगा. इसी दौरान वह पोखर में गहरे पानी में चला गया. उसके बाद अन्य साथियों के हल्ला करने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने बालक काे पानी से बाहर निकाला.
इसे भी पढ़ेंः जमुई में छठ पूजा के लिए मिट्टी लाने गई थी महिला, धसान में दबने से हुई मौत
परिवार में मचा कोहरामः बालक की मौत के बाद सदर अस्पताल में परिजनों व ग्रामीणों की भीड़ लग गई. पूरे परिवार में कोहराम मच गया. माता, पिता व अन्य रिश्तेदारों का रो-रो कर बुरा हाल था. मिली जानकारी के अनुसार मृतक दो भाइयों में छोटा था. परिवार के लोगों ने कहा कि बच्चे को छोड़कर नहीं आना चाहिए था. खेल-खेल में एक जान चली गयी. घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गयी है.