बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: खेत में बने गहरे गड्ढे में डूबने से 7 साल के बच्चे की मौत

ग्रामीणों ने बताया कि जिस गड्ढे में बच्चा गिरा, उसके आसपास सुरक्षा घेरा नहीं था. पटवन के लिए गड्ढा खुदवाने के बाद लोग उसे यूं ही छोड़ देते हैं. इसी वजह से ये हादसा हुआ.

बच्चे की हुई मौत
बच्चे की हुई मौत

By

Published : Dec 7, 2019, 11:24 PM IST

Updated : Dec 7, 2019, 11:50 PM IST

जमुई:जिले के चंद्रमंडीह थाना इलाके के अंडीडीह गांव में गहरे गड्ढे में डूबने से एक सात साल के बच्चे की मौत हो गई. ये गड्ढा खेत में पटवन के लिए बनाया गया था. वहीं, बच्चे की मौत से पूरे परिवार में मातम छा गया. बच्चे के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.

पानी में डूबने से हुई मौत
बच्चा अंडीडीह गांव के निवासी राजेंद्र यादव का बेटा छोटू कुमार बताया जा रहा है. लोगों ने बताया कि बच्चे की मां फुलवा देवी उसे लेकर धान काटने खेत में गई थी. वहां वो अपने काम में व्यस्त हो गई और छोटू पास में ही खेलने लगा. इसी दौरान खेलते-खेलते वो गड्ढे में जा गिरा. बच्चे के गिरने की आवाज सुन मां ने तुरंत चीख-पुकार मचाई, लेकिन जब तक आसपास के लोग बच्चे को निकालते, उसकी मौत हो चुकी थी.

गड्ढे में डूबने से बच्चे की मौत

गड्ढे पर नहीं था सुरक्षा घेरा
ग्रामीणों ने बताया कि जिस गड्ढे में बच्चा गिरा, उसके आसपास सुरक्षा घेरा नहीं था. पटवन के लिए गड्ढा खुदवाने के बाद लोग उसे यूं ही छोड़ देते हैं. इसी वजह से ये हादसा हुआ. बहरहाल, बच्चे की मौत की सूचना पर चंद्रमंडीह थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों से जानकारी ली.

Last Updated : Dec 7, 2019, 11:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details