बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui News : जमुई में डूबने से बच्चे की मौत, आहर में गया था नहाने - ईटीवी भारत न्यूज

जमुई में डूबने से बच्चे की मौत हो गई. बच्चा नहाने के दौरान आहर में डूब गया. बच्चा अपने दोस्तों के साथ आहर में नहाने गया था. इसी दौरान घटना हुई. पढ़ें पूरी खबर..

जमुई में डूबने से बच्चे की मौत
जमुई में डूबने से बच्चे की मौत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 10, 2023, 10:18 PM IST

जमुई :बिहार के जमुई में डूबने से बच्चे की मौत हो गई. 13 वर्षीय बच्चा अपने चार दोस्तों के साथ आहर में नहाने गया था. इसी दौरान पैर फिसल जाने के कारण वह गहरे पानी में चला गया. उसे डूबता देख उसके साथियों ने शोर मचाना शुरू किया. तबतक काफी देर हो चुकी थी. यह घटना जिले के झाझा प्रखंड के छापा पंचायत के तेलियाडीह गांव की है. जानकारी के अनुसार मृत बच्चे की पहचान तेलियाडीह गांव निवासी ईश्वर रविदास का 13 वर्षीय पुत्र अमन कुमार के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें : जमुई: नदी में मछली मारने गए युवक की डूबने से मौत

दोस्तों के साथ नहाने गया था बच्चा : अमन अपने गांव के चार दोस्तों के साथ घर से लगभग एक किलोमीटर दूर काली आहार में नहाने के लिए गया था. तभी वह गहरे पानी में चले जाने के कारण डुबने लगा. साथ में नहा रहे अन्य बच्चों ने मदद के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया. तब आसपास के लोग वहां जमा हो गए और बच्चे को पानी से निकाला. इसके बाद उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. तब तक बच्चे ने दम तोड़ दिया था.

गांव में शव आते ही मचा कोहराम : इधर बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने शव को गांव लाया. इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृत बच्चे की मां सविता देवी अपने बेटे को खोने के गम में रो रोकर बेहोश हो जा रही थी. उसे गांव की महिलाएं संभालने में खुद भी रोए जा रही थी. ग्रामीणों ने बताया कि मृत बच्चा अपने घर का छोटा बेटा था और वह गांव के स्कूल में कक्षा सात में पढ़ाई करता था. बच्चा पढ़ने में काफी कुशाग्र बुद्धि का था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details