जमुईःबिहार के जमुईमें छठ पूजा (Chhath Puja 2022) के दौरान पोखर में नहा रहे बालक की डूबने से मौत हो गई. सदर प्रखंड के अमरथ गांव की घटना है. मृतक बालक की पहचान शेखपुरा जिले के पैगम्बरपुर निवासी केदार यादव का पुत्र रौशन कुमार के रूप में हुई है. छठ पर्व को लेकर छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं के द्वारा अर्घ्य अर्पित करने के बाद सभी लोग वापस घर लौट आए, लेकिन बालक कुछ साथियों के साथ पोखर में नहाने लगा. इसी दौरान वह पोखर की गहराई (Boy Drowned In Pond In Jamui) में चला गया और डूब गया. लोगों ने आनन फानन में निकालकर सदर अस्पताल लाया पर डॉक्टर ने किया मृत घोषित दिया.
यह भी पढ़ेंःजमुई में छठ घाट की सफाई करने जा रहे दो युवकों को ट्रक ने कुचला, एक की मौत
छठ मनाने मामा के घर आया था बालकःबताया जाता है कि बालक छठ पर्व को लेकर अपने मामा गौतम यादव के यहां अमरथ गांव आया था. पूजा के दौरान अर्घ्य अर्पित के बाद घर के लोग पोखर से लौट आए पर बालक वहीं नहाने लगा. इसी दौरान वह डूब गया. अन्य साथियों के हल्ला करने के बाद जबतक नाबालिग को स्थानीय ग्रामीणों ने निकाला गया तबतक उसकी हालत गंभीर हो चुकी थी. उसे सदर अस्पताल लाया गया पर डॉक्टर धीरेंद्र प्रसाद सिंह ने जांच के बाद बालक को मृत घोषित कर दिया.
रिश्तेदारों का रोरो कर बुरा हालः बालक की मौत के बाद सदर अस्पताल में परिजनों व ग्रामीणों की भीड़ लग गई. पूरे परिवार में कोहराम मच गया. माता, पिता व अन्य रिश्तेदारों का रोरो कर बुरा हाल होने लगा. बताया जाता है कि मृतक दो भाइयों में छोटा भाई था. पर्व-त्योहार के दिन घर में मातम पसरा हुआ है. वहीं पुलिस ने बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. आगे की कार्रवाई में जुट गई है.