बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui News: बिहारी नदी घाट पर डूबने से मासूम मौत, परिजनों में मचा कोहराम - ईटीवी भारत न्यूज

जमुई के नगर परिषद क्षेत्र के बिहारी स्थित किऊल नदी घाट पर डूबने से एक मासूम की मौत हो गयी. परिजनों में कोरराम मच गया. दरअसल तीन बच्चों को डूबता देख स्थानीय लोग पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद दो बच्चे को सकुशल निकाल लिया. जबकि एक बालक की डूबने से मौत हो गयी. पढ़ें पूरी खबर..

जमुई में डूबने से बच्चे की मौत
जमुई में डूबने से बच्चे की मौत

By

Published : Jun 25, 2023, 10:02 PM IST

जमुई:बिहार के जमुई में नगर परिषद क्षेत्र के बिहारी स्थित किऊल नदी घाट पर नहाने के दौरान डूबने से एक मासूम की मौत हो गयी. बताया जाता है कि रविवार की शाम एक बालक अपने दो दोस्तों के साथ बिहारी स्थित किउल नदी घाट पर नहाने गया था. इस दौरान एक बालक गहरे गड्ढे में चला गया और डूबने लगा. जिसे बचाने के चक्कर में तीनों बालक डूबने लगे. बच्चों को डूबता देख स्थानीय लोग पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद दो बच्चे को सकुशल निकाल लिया. जबकि एक बालक की डूबने से मौत हो गयी.

ये भी पढ़ें: VIDEO: जमुई में किशोर की डूबने से मौत के बाद हंगामा, ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर किया पथराव

परिजनों को रो रोकर बुरा हाल:मृतक बालक की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के शास्त्री कॉलोनी निवासी मनोज कुमार वर्मा के पुत्र आदित्य कुमार के रूप में की गई. स्थानीय लोगों द्वारा घंटों मशक्कत के बाद शव को निकाल सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक द्वारा जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि मृतक बालक दो भाइयों में छोटा था. उसे दो बहन भी है. घटना के बाद पूरे परिवार में मातम छाया गया है. परिजन का रो-रोकर बुरा हाल था. नदी में बच्चे की डूबने की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ सदर अस्पताल में उमड़ पड़ी.

बालू खनन का लगाया आरोप :परिजन और स्थानीय लोगों ने नदी घाट से नियम के विपरीत बालू खनन करने का आरोप लगाया है. आक्रोशित लोगों ने कहा कि जिला प्रशासन और बालू माफियाओं के सांठ-गांठ के कारण नदी में बीस से तीस फीट गड्ढा हो गया है. जिस कारण यह हादसा हुआ है. यदि जिला प्रशासन बालू संवेदक पर नियम के विपरीत बालू खनन करने पर कार्रवाई करती तो शायद यह हादसा नहीं होता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details