बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: टीवी देखने के लिए प्लग लगा रहे बच्चे की करंट लगने से मौत - जमुई की बड़ी खबर

चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगारायडीह गांव में जमुई में टीवी देखने की कोशिश में करंट लगने से एक बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

करंट लगने से बच्चे की मौत
करंट लगने से बच्चे की मौत

By

Published : Jul 20, 2021, 2:25 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई जिले में टीवी देखने के लिए बोर्ड में प्लग लगा रहे एक 3 वर्षीय बच्चे की करंट (Electric Shock) लगने से मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पहचान गंगारायडीह गांव निवासी मुस्तफा अंसारी के 3 वर्षीय पुत्र महफूज अंसारी के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें-कैमूर: सब्जी दुकान में चोरी करने गए चोर की करंट से मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

बताया जाता है कि जिले के चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगारायडीह गांव में महफूज अंसारी नाम का किशोर मंगलवार की सुबह टीवी देखने के लिए लोहे के बक्से पर चढ़कर प्लग लगा रहा था. इसी दौरान विद्युत प्रवाहित तार बक्से में सट गया जिससे पूरे बक्से में करंट आ गया. इससे करंट लगने से किशोर की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-खेत में टूटकर गिरा था बिजली का तार, करंट लगने से चरवाहे की मौत

करंट की चपेट में आने के बाद बच्चे को उसके परिजन आनन-फानन में इलाज हेतु स्थानीय अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details