जमुई:जिले के सरौन चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत बेरवारी गांव में कुएं में डूबे बच्चे की इलाज के दौरान मौतहो गई. वहीं मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार की शाम 5 बजे के करीब चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत बेरवारी गांव निवासी वकील ठाकुर के ढाई वर्षीय पुत्र गणेश कुमार घर के समीप खेल रहा था. इसी दौरान खेलते-खेलते घर के पास कुएं में डूब गया.
ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर: SKMCH के पीकू वार्ड में AES के दो नए केस, अब तक 17 मरीजों की पुष्टि
रेफरल अस्पताल में भर्ती
परिजनों ने आनन-फानन में बच्चे को कुएं से बाहर निकालकर इलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां बच्चे की स्थिति नाजुक देख रेफरल अस्पताल के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया. जिसके बाद परिजनों द्वारा देवघर सदर अस्पताल में बच्चे को इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
परिजनों में मातम का माहौल
इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं बच्चे के आकस्मिक मौत से परिजनों में मातम का माहौल बना हुआ है. पुत्र की मौत से मां और पिता बार-बार बेहोश हो रहे थे.