जमुई:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले के झाझा बस स्टैंड के समीप चलाए जा रहे सामुदायिक किचन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिया. सीएम ने अवस्थित शुक्रदास भवन और झाझा में संचालित सामुदायिक किचन का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अवलोकन किया. साथ ही वहां भोजन ग्रहण कर रहे जरूरतमंदों से संवाद स्थापित कर आवश्यक जानकारी ली. लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री से यहां की व्यवस्था दुरुस्त रहने की बात कही.
इसे भी पढ़ें:कोरोना संक्रमितों के इलाज में न हो कोताही, सरकार राशि नहीं होने देगी कम: CM नीतीश कुमार
गरीबों को खिलाया जा रहा भोजन
सीएम नीतीश कुमार ने लाभुकों के कथन से गदगद होकर कहा कि सामुदायिक किचन में भाव के साथ भोजन परोसें और जरूरतमंदों की भूख को शांत करें. उन्होंने कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन के दौरान आपदा प्रबंधन विभाग के सौजन्य से संचालित सामुदायिक किचन की चर्चा करते हुए कहा कि निर्धन, निःसहाय, निराश्रित समेत तमाम जरूरतमंद लोगों को मुफ्त में दो समय का भोजन मुहैया कराने के लिए इसका प्रबंध किया गया है.