बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Chhath Puja 2022: छठव्रतियों ने ग्रहण किया नहाय-खाय का प्रसाद - ETV Bharat News

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा नहाय-खाय के साथ शुरू (First Day of Chhath Puja Nahay Khay) हो गया. छठ व्रतियों ने आज अपने शहर के पवित्र जलकुंडों में स्नान किया और नए वस्त्र धारण कर पूजा अर्चना की. इसके बाद छठव्रतीं कद्दू की सब्जी और चने का दाल प्रसाद के रूप में ग्रहण किया. छठ पूजा के दूसरे दिन खरना है. पढ़ें पूरी खबर...

छठ पूजा का पहला दिन नहाय-खाय
छठ पूजा का पहला दिन नहाय-खाय

By

Published : Oct 28, 2022, 6:20 PM IST

जमुई:नहाय खाय के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व (Chhath Puja) की शुरुआत हो चुकी है. पहले दिन पूरे नेम नियम से छठव्रतियों ने नदी-तालाब में स्नान कर भगवान भाष्कर की पूजा की. इसके बाद छठव्रतियों ने अपने घरों में प्रसाद के रूप में कद्दू और चने का दाल बनाया. छठ पूजा में शुद्धता का विशेष ख्याल रखा जाता है. ऐसे में प्रसाद को बुहत शुद्धता के साथ बनाकर पहले भगवान को भोग लगाया गया. फिर छठव्रतियों ने प्रसाद ग्रहण की और श्रद्धालुओं में वितरण किया.

यह भी पढ़ें:Chath Puja 2022: गया में नहाए खाए पर सूर्यकुंड में उमड़ी भीड़, नेम-निष्ठा का महापर्व छठ शुरू

कल होगी खरना की पूजा:कल शनिवार को छठ पूजा का दूसरा दिन यानी खरना है. खरना के अगले दिन रविवार को संध्याकाल में अस्ताचलगामी सूर्य को छठव्रतीं अर्घ्य देंगे. सोमवार को चौथे दिन अहले सुबह उदयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिन चलने वाले इस महापर्व का समापन होगा. छठ पूजा को लेकर घाटों पर विशेष तैयारी की गयी है.

यह भी पढ़ें:Chhath Puja 2022: आस्था का महापर्व छठ नहाए खाए के साथ शुरू, पटना के गंगा घाटों पर उमड़ी भीड़

नेम-निष्ठा का पर्व नहाय-खाय संपन्नः छठव्रतीं चंदा कुमारी ने बताया कि छठ महापर्व का शुभारंभ हो गया है. आज पहला दिन नहाए खाए हैं.आज हम लोगों ने सूर्यकुंड के पवित्र जल स्व स्नान किया है और भगवान सूर्य की पूजा भी की है. कल छठ महापर्व के दूसरे दिन खरना है. छठ सबसे पवित्र पर्व है. सच्चे मन से पूजा करने से सारी मनोकामना पूरी होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details