जमुई: जिले में लोक आस्था का महापर्व छठ बड़े धूम-धाम से संपन्न हुआ. 7 बज के 1 मीनट पर भगवान भास्कर के दर्शन के साथ ही छठ व्रतियों ने उन्हें अर्घ्य दे उनसे कामनाएं की. पर्व के बाद छठ व्रतियों ने लोगों में प्रसाद बाटे और पारन करने के बाद उपवास तोड़ा.
जमुई: महापर्व छठ का हुआ समापन, घाटों पर आस्था का लगा अंबार - जमुई में छठ
महापर्व छठ व्रत नहाय खाय, खरना, शाम के अर्घ्य और रविवार सुबह के अर्घ्य के साथ जिले में संपन्न हुआ. चार दिन तक चलने वाले इस महापर्व में आस्था का अंबार लगता है. जहां छठ व्रतियां भगवान भास्कर को अर्घ्य दे उनकी अराधना करती हैं.
घाटों पर उमड़े लोग
जिले में महापर्व छठ पूरे धूमधाम से मनाया गया. छठ व्रतियां घाटों पर रात के 2 बजे से ही आने लगी. उनके साथ हजारों की संख्या में लोग घाटों पर उमड़े. ऐसे में पूरा माहौल भगवान सूर्य की भक्ति में लीन रहा.
आस्था का लगता है अंबार
महापर्व छठ व्रत नहाय खाय, खरना, शाम के अर्घ्य और रविवार सुबह के अर्घ्य के साथ जिले में संपन्न हुआ. चार दिन तक चलने वाले इस महापर्व में आस्था का अंबार लगता है. जहां छठ व्रतियां भगवान भास्कर को अर्घ्य दे उनकी अराधना करती हैं.