बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: सरकार के निर्देश के बाद चला मास्क जांच अभियान, काटा गया चालान - Jamui mask checking campaign news

कोरोना महामारी के कारण जिला प्रशासन की ओर से मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें आम लोगों के साथ डॉक्टर और जिला प्रशासन के कार्मचारियों का भी चालान काटा गया. वहीं, इस मौके पर प्रशासन की ओर से लोगों को फ्री में 2 मास्क दिए गए. साथ ही हमेशा मास्क पहनने की चेतावनी दी गई.

Invoices deducted under mask checking campaign in jamui
मास्क चेकिंग अभियान के तहत काटे गए चालान

By

Published : Jul 6, 2020, 5:32 PM IST

जमुई:सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर से जिलेभर में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. ये अभियान एसडीओ और बीडीओ के नेतृत्व में चलाया गया. जिसमें मास्क नहीं पहनने वालों का चालान काटा गया.

बता दें कि जिला प्रशासन ने चेकिंग अभियान के दौरान मास्क नहीं लगाने पर लोगों से फाइन के रुप में 50 रुपया लिया गया. वहीं, कोरोना माहमारी को देखते हुए लोगों इससे बचाव के लिए फ्री में 2 मास्क दिया गया. साथ ही लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर मास्क पहनने की हिदायत दी गई.

मास्क चेकिंग अभियान के तहत काटे गए चालान

डॉक्टर और प्रशासन के कर्मचारियों का भी काटा चालान

जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान गुरजने वाले कार चालकों के मास्क नहीं पहनने पर चालान काटा गया. इन कार चालकों में कोई डॉक्टर तो कोई जिला प्रशासन का कर्मचारी था. जिसका भी चालान काटा गया.

लोगों की सुरक्षा के लिए जांच अभियान

फाइन देने के बाद एक डॉ. गौरव ने बताया कि उसकी डयूटी लखीसराय जिला अंतर्गत हलसी पीएससी में है. कोरोना के कारण वो खुद ही कार ड्राइव कर डयूटी पर जाते हैं और घर वापस लौटते हैं. डयूटी के दौरान उन्हें पीपीई किट पहने रहना पड़ता है. लगातार मास्क लगाऐ रहने के कारण सफोकेशन होता है. इसलिए जब वो अकेले घर जा रहे थे तो मास्क खोलकर गाड़ी में रखा था, लेकिन फिर भी फाइन कटा गया तो मुझे खुशी हुई. ये बिल्कुल सही भी है. हम सब खुद लोगों को हमेशा मास्क लगाने के लिए कहते हैं, अगर लोग ध्यान नहीं देते है तो प्रशासन की सख्ती भी जरूरी है. ये सब तो आम लोगों के सुरक्षा के लिए ही किया जा रहा है.

कोरोना के प्रति सतर्क रहने की अपील

इस मौके पर सदर प्रखंड के बीडीओ पुरुषोत्तम त्रिवेदी ने कहा सरकार के निर्देशानुसार लोगों को जागरूक करने के लिए इस तरह का अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही लोगों को घर से मास्क पहनकर ही बाहर निकलने की हिदायत दी जा रही है. वहीं, लोगों को कोरोना के प्रति सजग, सतर्क और जागरूक रहने की अपील की जा रही है.

लोगों से मास्क पहनने की अपील

इसके अलावे एसडीओ लखिन्द्र पासवान ने कहा कि लोगों को मास्क पहनने के सख्त हिदायत के बाद भी जो लोग नियम का पालन नहीं कर रहे हैं उससे जुर्माना वसूला जा रहा है. इस फाइन का मकसद है कि लोग कोरोना के प्रति जागरूक हो. इससे बचाव के लिए जो एहतियात बरतने की जरूरत है उसका पालन करे. साथ ही उन्होंने लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details