जमुई: जिले के चंद्रमंडी थाना इलाके में एक महिला से ज्वेलरी की ठगी (Jewelery fraud in Jamui) करने का मामला सामने आया है, जहां चार ठगों ने महिला को झांसे में लेकर जेवर की ठगी कर ली है. वहीं महिला ने जब घटना के बारे में लोगों को जानकारी दी तो लोगों ने ठगों का पीछा कर उन्हें पकड़ कर पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया है.
ये भी पढ़ें-ATM में कार्ड लेकर कर रहा था हेराफेरी, लोगों ने दबोचकर पुलिस को किया हवाले
दरअसल, जमुई जिला के चन्द्रमंडी थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी जयप्रकाश साह की पत्नी चन्द्रकला देवी के घर चार लोग पहुंचे और उनसे घर में रखे पीतल, कांसा और सोने चांदी के जेवरात की सफाई करने की बात कही. चन्द्रकला देवी झांसे में आ गई और पहले घर का कांसे और पीतल का बर्तन साफ करने दिया. इतने में एक अपराधी उसके कान से झुमका खोलने लगा और सफाई करने की बात कही, ठग ने झुमका खोलकर एक पाउडर में डाल दिया उसी दौरान पलक झपकते ही दूसरे पुड़िया में पत्थर लपेट कर लौटा दिया और चले गये. चन्द्रकला देवी ने पुड़िया को खोलकर देखा तो उसमें पत्थर का टुकड़ा पाया और झुमका गायब मिला.