जमुईःएक प्रसिद्ध प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का कर्मचारी बताकर जालसाजों ने एक युवक के खाते से 44 हजार 6 सौ रुपये निकाल लिए. इसके बाद पीड़ित ने सदर थाना पहुंचकर थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई.
ठग ने लक्की ड्रा जीतने की कही बात
बताया जाता है कि सदर थाना क्षेत्र के शास्त्री कॉलोनी निवासी प्रदीप मंडल के पुत्र सतीश कुमार को सोमवार की सुबह एक फर्जी मैसेज आया. जिसमें एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का नाम बताया. मैसेज में कंपनी के जरिए कराए जा रहे लक्की ड्रा का विजेता बताते हुए कहा गया कि आप 12 लाख 50 हजार रुपये जीते हैं.
ये भी पढ़ेंःराज्यपाल फागू चौहान ने राजभवन के ऊपर हो रही फिजूलखर्ची को बंद करने का दिया निर्देश
मांगा एटीएम कार्ड नंबर और ओटीपी
उसके कुछ मिनट बाद ही युवक के मोबाइल पर एक फोन आया और उसने अपने आप को कंपनी का कर्मचारी बताया. साथ ही ये भी बताया गया कि उसे इनाम की राशि लेने के लिए कुछ रुपये जमा करने होंगे. उसके बाद युवक का एटीएम कार्ड नंबर और ओटीपी मांगा गया. युवक ने मैसेज के जरिए जानकारी दे दी. इसके बाद उसके खाते से चार बार ऑन लाइन निकासी करते हुए 44 हजार 6 सौ रुपये निकाल लिए गए.
वहीं, घटना के बाद पीड़ित ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. जिसके बाद सदर थाने की पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है.