बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण की पार्टी विधानसभा चुनाव में ठोकेगी ताल, तैयारी में जुटे कार्यकर्ता - चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण

बिहार चुनाव प्रभारी ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए भीम आर्मी ने आजाद समाज पार्टी का निर्माण किया है. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जल्द ही धोषणा की जाएगी. इस दौरान बिहार में चुनाव लड़ने के लिए सीटों का भी चयन होगा.

jamui
jamui

By

Published : Jun 25, 2020, 8:26 PM IST

Updated : Jun 27, 2020, 5:19 PM IST

जमुई (सिकंदरा): चुनावी साल में सत्ताधारी एनडीए और विपक्षी महागठबंधन के अलावा दूसरी पार्टियां भी चुनाव में उतरने की तैयारी कर रही है. चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण की आजाद समाज पार्टी भी बिहार विधानसभा 2020 में अपनी किस्मत आजमाएगी. पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह चुनाव संगठन प्रभारी ने गुरुवार को जिले के सभी विधानसभा प्रभारियों के साथ बैठक की.

जमुई जिले के आजादनगर में उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार चुनाव संगठन प्रभारी महक सिंह ने जिलाध्यक्ष इरशाद अख्तर की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. सिकंदरा, जमुई, झाझा और चकाई विधानसभा प्रभारी के अलावा सभी 10 प्रखंडों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जिले के 153 पंचायत और बूथ से लेकर गांव-गांव तक संगठन के विस्तार पर चर्चा की गई.

पेश है रिपोर्ट

बिहार सरकार पर साधा निशाना
बिहार चुनाव संगठन प्रभारी महक सिंह ने आरोप लगाया कि बिहार में जातिगत आधार पर लोगों का शोषण किया जाता है. मारपीट की घटना होने पर भी उनके लोगों की प्रशासनिक सुनवाई नहीं होती है. उन्होंने कहा कि जबतक हमलोग मजबूत होकर सरकार में नहीं आएंगे तब तक सुनवाई नहीं होगी. महक सिंह ने कहा कि समाज की पीड़ा को समझने वाले युवा साथियों को आगे लाया जाएगा. भीम आर्मी, भारत एकता मिशन के माध्यम से आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी का आगाज कर चुके हैं.

आजाद समाज पार्टी के नेता और कार्यकर्ता

पार्टी के अधिकारी और कार्यकर्ता रहे मौजूद
इस मौके पर आजाद समाज पार्टी के बिहार चुनाव संगठन प्रभारी महक सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष नवनीत, प्रदेश सचिव सतीश कुमार, जिलाध्यक्ष इरशाद अख्तर, गोल्डन अम्बेडकर सहित विधानसभा के प्रभारी, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे. बता दें कि जमुई में सत्ताधारी और विपक्षी पार्टियां जोर शोर से 2020 बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जुटी है. वहीं, चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण की आजाद समाज पार्टी ने भी बिहार विधानसभा चुनाव 2020 लड़ने की धोषणा कर दी है.

Last Updated : Jun 27, 2020, 5:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details