जमुई:जिले के चकाई पुलिस ने शुक्रवार को लंबे समय से फरार चल रहे हार्डकोर नक्सली श्यामलाल टूडू को नौडीहा पंचायत के गढ़वा गांव स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. चकाई पुलिस इंस्पेक्टर राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि लंबे समय से फरार चल रहे हार्डकोर नक्सली श्यामलाल टूडू के बारे में गुप्त सूचना मिली थी कि वह शुक्रवार को अपने घर के समीप आया है.
नक्सली से हो रही है पूछताछ
इंस्पेक्टर ने बताया कि सूचना के बाद टीम गठित कर गुप्त रूप से छापेमारी कर उसे दबोच लिया गया. गिरफ्तार नक्सली से पुलिस फिलहाल पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद मिली जानकारी के आधार पर पुलिस बिहार-झारखंड के सीमावर्ती इलाकों में छापेमारी अभियान चला रही है.
झारखंड के देवरी पुलिस भी कर रही थी छापेमारी
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार श्यामलाल टुडू पर चकाई थाना में दो मामला दर्ज है. इसमें एक हत्याकांड का भी मामला है. इसके अलावा उस पर झारखंड के देवरी थाना में दो एवं बेंगाबाद थाना में भी दो मामला दर्ज बताया जा रहा है. इधर झारखंड के देवरी पुलिस नक्सली श्यामलाल को लेकर अपने इलाके में छापेमारी अभियान चला रही थी. छापेमारी अभियान में अवर निरीक्षक विश्वमोहन झा सहित और बीएमपी के जवान शामिल थे.