जमुई: जिला पुलिस ने नक्सली संगठन को पहुंचाने जा रहे विस्फोटकों के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है. बिहार-झारखंड सीमा से भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ चकाई पुलिस ने इस व्यक्ति को गिरफ्तार किया.
जमुई: भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ चकाई पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार - नक्सली संगठन
ये विस्फोटक गिरिडीह के देवरी से बूढ़े जंगल में नक्सलियों को पहुचाया जा रहा था. सुरक्षा बलों की माने तो इस विस्फोटक से व्यापक नुकसान हो सकता था. पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर रही है.
जिलेटिन की छड़ और कोडेक्स तार बरामद
शनिवार देर रात गश्ती के दौरान चकाई थाने की पुलिस बिहार झारखंड सीमा रेखा के पास पहुंची. पुलिस की नजर सरोन के पास जंगल की ओर भागते शख्स पर पड़ी. उसे भागते देखकर पुलिस ने खदेड़कर उसे पकड़ा. पकड़े गए व्यक्ति के पास से भारी मात्रा में जिलेटिन की छड़ और कोडेक्स तार के अलावा कई विस्फोटक सामान बरामद किए गए हैं.
गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ जारी
बताया जा रहा है कि ये विस्फोटक गिरिडीह के देवरी से बूढ़े जंगल में नक्सलियों को पहुचाया जा रहा था. सुरक्षा बलों की माने तो इस विस्फोटक से व्यापक नुकसान हो सकता था. पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर रही है. डीएसपी ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.