बिहार

bihar

ETV Bharat / state

साथ-साथ मनाई गई श्री कृष्ण सिंह की जयंती और जमुई का स्थापना दिवस - जमुई की खबर

महान समाजवादी नेता और स्वतंत्रता सेनानी श्री कृष्ण सिंह के जन्मदिवस के ही दिन जमुई जिला का स्थापना हुआ था. शुक्रवार को जिला का स्थापना दिवस और श्री कृष्ण सिंह की जयंती साथ-साथ मनाई गई.

Jamui
Jamui

By

Published : Feb 21, 2020, 4:55 PM IST

जमुईः शुक्रवार का जिले का स्थापना दिवस के साथ-साथ महान समाजवादी नेता और स्वतंत्रता सेनानी श्री कृष्ण सिंह की 99वीं जयंती भी मनाई गई. इस मौके पर श्री कृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रमों की शुरुआत पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने श्री कृष्ण सिंह से आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया.

कई कार्यक्रमों का आयोजन
इस अवसर पर श्री कृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में शुक्रवार को दिनभर कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. स्कूली बच्चों ने सुबह प्रभात फेरी निकाली, सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम के साथ-साथ कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसके अलावा प्रशासन और मीडिया के बीच क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया गया और मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक भी किए गए.

पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह का बयान

पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा कि श्री कृष्ण सिंह एक लोकप्रिय नेता थे. उनके जन्मदिन के ही दिन इस जिला का स्थापना किया गया था. बता दें कि श्री कृष्ण सिंह नरेद्र सिंह के पिता थे.

कौन थे स्वतंत्रता सेनानी श्री कृष्ण सिंह
अंग्रेजों ने श्री कृष्ण सिंह को जिंदा या मुर्दा पकड़ने पर 5,000 का इनाम रखा था. उन्होंने आजादी के लिए अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे. प्रारंभिक लड़ाई उन्होंने क्रांतिकारी सेनानी के रूप में लड़ी और गरीब किसानों से जबरिया टैक्स वसूली करने वाले ब्रितानी तहसीलदारों के नाक, कान काटने के साथ अंग्रेजों के कई ठिकानों को डायनामाइट से उड़ाया था. उनके बढ़ते कदम को रोकने के लिए अंग्रेजों ने इनकों जिंदा या मुर्दा पकड़ने पर इनाम की धोषणा की थी. इनके घर को अंग्रेजों ने ध्वस्त कर दिया था. बाद में श्री कृष्ण सिंह के मन पर महात्मा गांधी के नेतृत्व में चल रहे आंदोलन का प्रभाव पड़ा और वे सत्याग्रही स्वतंत्रता सेनानी बन गए.


ABOUT THE AUTHOR

...view details