बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई स्टेशन पर जल्द लगेगा सीसीटीवी कैमरा, अधिकारियों ने विभिन्न स्थलों का किया सर्वे  - जमुई स्टेशन पर सीसीटीवी

जमुई स्टेशन पर जल्द सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. इसको लेकर जमुई स्टेशन के विभिन्न स्थलों का सर्वे किया गया. इससे अवांछित लोगों पर भी नजर बनी रहेगी.

jamui
सीसीटीवी कैमरा

By

Published : Nov 4, 2020, 8:41 PM IST

जमुई (झाझा):हाजीपुर जोन के दानापुर रेलमंडल अंतगर्त आने वाले महत्वपूर्ण स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने की कवायद शुरू हो गयी है. इसी को लेकर रेलवे कर्मी और झाझा आरपीएफ की एक बैठक झाझा में हुई.

विभिन्न स्थलों का सर्वे
जिसके बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर भरत प्रसाद और रेलवे कर्मी सूरज कुमार ने जमुई स्टेशन जाकर विभिन्न स्थलों का सर्वे किया. इस दौरान जमुई रेलवे स्टेशन की वैसी जगहों का निरीक्षण भी किया गया, जहां पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाये. ताकि प्लेटफार्म सहित आसपास के जगहों की निगरानी की जा सके.

अपराध पर होगा नियत्रंण
आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि जमुई स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरा लग जाने से अवांछित लोगों पर नजर बनी रहेगी और अपराध नियत्रंण भी होगा. इसके लिये स्टेशन परिसर के बाहर और अप और डाउन प्लेटफार्म का निरीक्षण किया गया. ताकि सीसीटीवी कैमरा भी पूरी तरह से सुरक्षित रहे.

स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरा
रेलवे कर्मी सूरज कुमार ने बताया कि दानापुर रेल मंडल अंतगर्त सभी श्रेणी के रेलवे स्टेशन पर रेलवे की ओर से सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है. इसके अलावे झाझा स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों पर भी सर्वे किया जा रहा है. जल्द ही स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details