बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बच्चियों से छेड़खानी के आरोप में ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक पर केस, पुलिस कर रही है जांच - ईटीवी न्यूज

जमुई में ट्यूशन पढ़ानेवाले शिक्षक पर केस किया गया है. नाबालिग बच्चियों से छेड़खानी के आरोप में उस पर केस दर्ज किया गया है. मामला उजागर होने के बाद से शिक्षक फरार है. पढ़ें रिपोर्ट..

शिक्षक ने की छेड़खानी
शिक्षक ने की छेड़खानी

By

Published : Feb 22, 2022, 4:42 PM IST

जमुईः जमुई में ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक पर केस किया गया है. शिक्षक नाबालिग बच्चियों से छेड़खानी (Case on Tution Teacher for Molesting Minor Girls in Jamui) करता था. पीड़ित 9 बच्चियों के घरवालों ने आवेदन देकर मामले में लक्ष्मीपुर थाना में केस दर्ज कराया है. केस दर्ज करने के बाद लक्ष्मीपुर पुलिस ने गांव और घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. आरोपी शिक्षक 5 से 8 साल की दर्जनों बच्चियों के साथ छेड़खानी कर चुका था.

यह भी पढ़ें- वैशाली में महिला डॉक्टर से छेड़खानीः आरोपी बोला- मैं निर्दोष... इसकी उम्र की मेरी बेटी है

मामला जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र का है. ट्यूशन पढ़ाने वाला आरोपी शिक्षक पढ़ाने के बाद रोजाना कुछ बच्चियों को रोक लेता था. उनके साथ अश्लील हरकत करता था. नाबालिग मासूम बच्चियों में से एक ने अपने साथ हुई घटना का जिक्र मां से कर दिया. जिसके बाद पूरा मामला सामने आया. जानकारी मिलने के बाद पीड़ित 9 बच्चियों के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. 24 साल के एक शिक्षक की करतूत को पीड़ित छात्राओं ने ही समाज के सामने लाया.

खुलासा हुआ कि गांव में आरोपी शिक्षक ने कई नाबालिग मासूम बच्चियों के साथ अश्लील हरकत की थी. यौन उत्पीड़न भी किया गया. घटना के बाद से ही 23 साल का आरोपी प्राइवेट शिक्षक फरार है तो वहीं गांव वालों में आक्रोश है. शिक्षक की हवस का शिकार बनने वाली बच्चियां दलित समाज से आती हैं. आरोपी 24 साल का युवक दीपक कुमार (बदला हुआ नाम) बच्चों को अपने घर में ही ट्यूशन पढ़ाता था. लेकिन टयूशन पढ़ाने के साथ वहां पढ़ने वाली बच्चियों के साथ वो गंदा और अश्लील काम भी करता था. लगभग 2 महीने से यह चलता आ रहा था.

बच्चियों की आपबीती सुनने के बाद परिजन आक्रोशित हो गए. उसकी शिकायत ट्यूशन पढ़ाने वाले युवक के परिवार वालों से की. तब उनके साथ मारपीट करते हुए धमकी भी दी गई. ऐसे में नाराज परिजनों ने लक्ष्मीपुर थाना जाकर आवेदन दिया है. पीड़ित 9 बच्चियों के घर वालों ने आवेदन देकर मामले में लक्ष्मीपुर थाना में केस दर्ज कराया है. केस दर्ज करने के बाद लक्ष्मीपुर पुलिस ने गांव और घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. जमुई एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने बताया कि आरोपी ट्यूशन पढ़ाने वाला शिक्षक फरार है, उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details