जमुई: जिले के चकाई विधानसभा क्षेत्र से लोजपा प्रत्याशी संजय कुमार मंडल पर गुरुवार को आचार संहिता उल्लंघन मामले में गाज गिरी है. गुरुवार को अंचल अधिकारी अनिल कुमार चौबे ने लोजपा प्रत्याशी के खिलाफ सोनो थाना में आचार संहिता का मामला दर्ज करवाया है.
जमुई: आचार संहिता उल्लंघन मामले में फंसे लोजपा प्रत्याशी, मामला दर्ज - जमुई
गुरुवार को अंचल अधिकारी अनिल कुमार चौबे ने लोजपा प्रत्याशी संजय कुमार मंडल के खिलाफ सोनो थाना में आचार संहिता का मामला दर्ज करवाया है.
संजय कुमार मंडल पर आरोप है कि गुरुवार को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए पार्टी प्रत्याशी और बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने रोड शो और जुलूस निकाला. जबकि इसके लिए स्थानीय प्रशासन से किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई थी.
अब तक आचार संहिता उल्लंघन के चार मामले दर्ज
बिना अनुमति के ही बड़ी संख्या में उनके कार्यकर्ताओं द्वारा रोड शो और जुलूस निकाला गया. जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. बता दें सोनो में अभी तक आचार संहिता उल्लंघन के कुल चार मामले दर्ज कराए जा चुके हैं.