जमुई: बिहार के जमुई में मॉर्निंग वॉक पर निकले पांच युवकों कोतेज रफ्तार कार ने कुचल दिया. इस हादसे में सभी को काफी चोटें आईं हैं. गंभीर हालत में उनको जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. उधर, एक्सीडेंट के बाद स्थानीय लोगों ने कार सवार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. ये घटना जिले के टाउन थाना क्षेत्र के खैरमा पुल के पास की है.
ये भी पढ़ें: Jamui Road Accident: विवाह में खाने का सामान लेने गए चाचा-भतीजे की हादसे में मौत, शादी की खुशियां गम में तब्दील
कार ने पांच युवकों को कुचला:बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह खैरमा गांव से 5 युवक मॉर्निंग वॉक करने के लिए खैरमा नदी की ओर जा रहे थे. उसी दौरान जमुई से मलयपुर की ओर से जा रही एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने पांचों युवकों को पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें सभी युवक घायल हो गए. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कार सवार को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
महिला चला रही थी कार:घायल की पहचान खैरमा निवासी रंजीत साव के 14 वर्षीय बेटे आदित्य कुमार, अजय साव के 15 वर्षीय बेटे अभिषेक कुमार, गरीब यादव के 15 वर्षीय बेटे राहुल कुमार, रामजतन यादव के 16 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार और भरत मंडल के 12 वर्षीय पुत्र रॉकी राज के रूप में की गई है. बताया जाता है कि स्विफ्ट कार एक महिला चला रही थी, जिस पर कुछ बच्चे सवार थे. लोगों के मुताबिक महिला अभी कार चलाने के लिए सीख ही रही थी. इधर घटना की जानकारी के बाद थाने के पुलिस कार को अपने कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
"स्विफ्ट डिजायर कार थी, जो हमलोगों को टक्कर मार दिया. 5 लोग इसमें घायल हुए हैं. मैं और मेरे भाई रोशन कुमार के अलावे मेरे दो दोस्त और एक छोटा लड़का इस हादसे में चोटिल हुए हैं"- अभिषेक कुमार, घायल