जमुई:सोमवार को मुख्यालय स्थित शिक्षा भवन के बाहर शिक्षक नियुक्ति को लेकर अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया. साथ ही अपनी मांगों को लेकर डीईओ रवि कुमार को ज्ञापन सौंपा. अभ्यर्थियों ने कहा कि प्रारंभिक शिक्षक बहाली 2019-20 के लिए शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार कक्षा 6 से 8 तक शिक्षकों के लिए मेधा सूची 25 नवंबर तक निकल जाना था. आधा दिसंबर बीतने को है लेकिन अभी तक मेधा सूची का प्रकाशन नहीं किया गया है.
जमुई: शिक्षक नियुक्ति में हो रही देरी को लेकर डीईओ कार्यालय के सामने प्रदर्शन - Candidates submitted memorandum to DEO
जिले में शिक्षक नियुक्ती में हो रही देरी को लेकर अभ्यर्थियों ने डीईओ दफ्तर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया.
नियुक्ती में हो रही देरी को लेकर अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन
अपनी मांगों को लेकर कर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि कक्षा 1 से लेकर 5 तक की नियुक्ति की मेधा सूची का प्रकाशन 28 नवंबर तक होना था. जिसके लिए आपत्ती निवारण का समय 5 दिसंबर तय किया गया था. जबकि अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन 9 दिसंबर तक होना था. यह तीनों तिथियां बीत गई लेकिन अभी तक मेधा सूची का प्रकाशन नहीं किया गया है.