बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: शिक्षक नियुक्ति में हो रही देरी को लेकर डीईओ कार्यालय के सामने प्रदर्शन - Candidates submitted memorandum to DEO

जिले में शिक्षक नियुक्ती में हो रही देरी को लेकर अभ्यर्थियों ने डीईओ दफ्तर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया.

जमुई
नियुक्ती में हो रही देरी को लेकर अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Dec 14, 2020, 8:48 PM IST

जमुई:सोमवार को मुख्यालय स्थित शिक्षा भवन के बाहर शिक्षक नियुक्ति को लेकर अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया. साथ ही अपनी मांगों को लेकर डीईओ रवि कुमार को ज्ञापन सौंपा. अभ्यर्थियों ने कहा कि प्रारंभिक शिक्षक बहाली 2019-20 के लिए शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार कक्षा 6 से 8 तक शिक्षकों के लिए मेधा सूची 25 नवंबर तक निकल जाना था. आधा दिसंबर बीतने को है लेकिन अभी तक मेधा सूची का प्रकाशन नहीं किया गया है.

अपनी मांगों को लेकर कर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि कक्षा 1 से लेकर 5 तक की नियुक्ति की मेधा सूची का प्रकाशन 28 नवंबर तक होना था. जिसके लिए आपत्ती निवारण का समय 5 दिसंबर तय किया गया था. जबकि अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन 9 दिसंबर तक होना था. यह तीनों तिथियां बीत गई लेकिन अभी तक मेधा सूची का प्रकाशन नहीं किया गया है.

अभ्यर्थियों ने डीइओ को सौंपा ज्ञापन
शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से नहीं हो रही नियुक्तिअभ्यर्थियों का कहना है कि शिक्षा विभाग के निदेशक प्राथमिक शिक्षा ने ऐसे कई पत्र पूर्व में भी जारी किए थे. लेकिन नियोजन इकाइयों के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने कहा कि नियोजन इकाई की लापरवाही और कुछ मामले कोर्ट में लंबित होने के कारण मेधा सूची के प्रकाशन में काफी विलंब हो चुका है. साथ ही अभ्यर्थियों ने कहा कि यह नियुक्ति पिछले डेढ़ साल से लंबित है. जिससे अभ्यर्थियों में काफी असुरक्षा की भावना पनप रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details