जमुईःबिहार पंचायत चुनाव में एक मुर्दे को सहानुभूति में जीत (Dead Candidate Won Panchayat Election) मिली है. यह अजीबो-गरीब वाक्या जमुई के खैरा प्रखंड के हड़खार पंचायत (Hadkhar Panchayat of Khaira Block) के वार्ड संख्या-2 का है. इस वार्ड पर चुनाव लड़ रहे एक ऐसे प्रत्याशी की जीत हुई है जिसकी मौत मतगणना के 20 दिन पहले ही हो गई थी. मरे व्यक्ति के चुनाव जीतने की खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
इसे भी पढ़ें- बंगाल की 'दीदी' का नेता बिहार में गिरफ्तार, नकली शराब करता था सप्लाई, TMC को देता था चंदा!
दरअसल, खैरा प्रखंड के 22 पंचायतों में 24 नवंबर को आठवें चरण के तहत हुए चुनाव की 26 नवंबर को मतगणना हुई थी. हड़खार पंचायत के वार्ड संख्या-2 से पंच पद के लिए सोहन मुर्मू और मूरा हेंब्रम ने नामांकन दाखिल किया था. लेकिन सोहन मुर्मू की बीमारी से 6 नवंबर को मौत हो गई. माैत के बाद लोगों में उसके प्रति सहानुभूति हो गई और सबने जमकर वोट किया. जब नतीजे आए तो उसमें सोहन जीत गया था. उसे अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी के मुकाबले 2 वोट ज्यादा यानी 148 वोट मिले थे.