जमुई: बिहार के जमुई में आधार कार्ड से वोटर कार्ड जोड़ने का देशव्यापी अभियान (campaign to link voter card with aadhar card) शुरु किया गया है. आधार कार्ड को वोटर कार्ड से लिंक किए जाने के बाद एक व्यक्ति अब दो जगह वोटर लिस्ट में नाम नहीं जुड़वा सकेंगे. चुनावी गड़बड़ियों को रोकने के लिए निर्णय लिया गया है. यह मुहिम पूरी तरह स्वैच्छिक होगी, आयोग ने इसके लिए विशेष "फार्म ब" तैयार किया. वोटर लिस्ट में हर तीन महीने पर नाम जोड़ा जा सकेगा.
ये भी पढ़ें-हाथ में तिरंगा.. बुलेट पर सवार.. श्रेयसी ने भरी हुंकार- नीतीश कुमार ने जनता और BJP से किया धोखा
आधार संख्या से जोड़ने की बड़ी पहल:जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने समाहरणालय के संवाद कक्ष में पत्रकारों को संबोधित (Jamui DM Avnish Kumar Singh) करते हुए कहा कि चुनावी गड़बड़ियों और फर्जी वोटिंग जैसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए चुनाव आयोग ने मतदाता पहचान पत्र को अब आधार संख्या से जोड़ने की बड़ी पहल की है. हालांकि यह मुहिम पूरी तरह से स्वैच्छिक होगी. यानी कोई भी व्यक्ति अपने वोटर कार्ड को आधार से लिंक कराने या नहीं कराने के लिए स्वतंत्र होगा. इसके आधार पर किसी भी व्यक्ति का आवेदन न तो निरस्त होगा और न ही वोटर लिस्ट से उसका नाम हटाया जाएगा. बावजूद इसके जिला में इस कार्य को लेकर मुहिम शुरू की जा रही है, जिसमें प्रत्येक घर से इससे जुड़ी जानकारी जुटाई जाएगी. इसके लिए एक विशेष "फार्म ब" तैयार किया है, इसके जरिए सम्बंधित जानकारी जुटाई जाएगी और तत्परता के साथ इससे सम्बंधित अमल के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा.
पिछले साल शीतकालीन सत्र में मिली थी मंजूरी: डीएम ने इस दौरान यह भी स्पष्ट किया कि आवेदकों के आधार संख्या पर कार्रवाई करते समय तय निर्धारित नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा. इस दौरान किसी भी परिस्थिति में आधार संख्या सार्वजनिक नहीं होनी चाहिए. साथ ही यदि किसी मतदाता का वोटर कार्ड कहीं प्रदर्शित करना जरूरी है, तो आधार से जुड़े विवरण को अनिवार्य रूप से ढक कर प्रस्तुत किया जाएगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि आयोग की इस पहल को चुनाव सुधार से जोड़कर देखा जा रहा है. चुनाव सुधार को लेकर लंबे समय से जुटे चुनाव आयोग के वोटर कार्ड को आधार संख्या से जोड़ने के प्रस्ताव को पिछले साल संसद के शीतकालीन सत्र में मंजूरी दी गई थी. लेकीन यह मुहिम अभी तक ऑन लाइन ही चलाई जा रही है.