बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: बिजली चोरी के खिलाफ अभियान, 8 लोगों पर केस दर्ज

जमुई जिले के चकाई में बिजली विभाग ने बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चला रखा है. अभियान के तहत 8 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ी. सभी पर चकाई थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई.

जमुई
जमुई

By

Published : Feb 21, 2021, 3:24 PM IST

जमुई:जिले में चकाई बिजली विभाग इन दिनों लगातार बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चला रहा है. इसी क्रम में कनीय अभियंता धर्मेंद्र कुमार ने शनिवार को थाना क्षेत्र के नोवाडीह पंचायत अंतर्गत सुदूरवर्ती इलाके में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया.

ये भी पढ़ें-अफवाह का असर: आचरण प्रमाण पत्र बनवाने के लिए रात 1 बजे से लाइन में लग रहे लोग

बिजली चोरी करते 8 धराए
इसी क्रम में टोका लगाकर बिजली चोरी करते हुए 8 लोगों को पकड़ा गया. कनीय अभियंता ने बताया कि मंझलीटाड़ गांव निवासी लूटन यादव, मनीष यादव, परमेश्वर यादव, कोकिल यादव और बाडाडीह गांव निवासी केदार शर्मा, लालू मंडल, दुखन मंडल और अशोक मंडल को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया.

ये भी पढ़ें-एससी/एसटी थानाध्यक्ष को SP ने किया निलंबित, प्राथमिकी दर्ज करने के लिए मांग रहे थे पैसे

बिजली चोरों में हड़कंप
सभी आरोपियों के खिलाफ चकाई थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. साथ ही जुर्माना भी लगाया गया है. इधर बिजली विभाग द्वारा की गई छापेमारी से बिजली चोरी करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details