जमुई(झाझा): रविवार को झाझा में एक सामाजिक कार्य मे पहुंचे वर्तमान विधायक दामोदर रावत से बिहार खुदरा विक्रेता महासंघ के एक शीर्षमंडल के सदस्यों ने मुलाकात करते हुये कई मांगों का प्रस्ताव पत्र सौंपा. संघ के अध्यक्ष इंद्रदेव केशरी, मंत्री दयाशंकर बरनवाल ने व्यापारियों की पुरानी मांगों को पूरा करने की बात करते हुये झाझा को विकसित और सुरक्षित करने को लेकर झाझा को अनुमंडल यथाशीघ्र बनाये जाने की मांग की. साथ ही झाझा नगर पंचायत को नगर परिषद का दर्जा दिलाने की मांग की.
ये भी पढ़ें-जमुई: जंगल से निकलकर गांव में घुसा सांभर
व्यवसायियों ने की सीसीटीवी लगवाने की मांग
साथ ही शहर में चोरी और छिनतई की घटनाओं से व्यापारियों को हो रही परेशानियों के बारे मे बताते हुये शहर मे यथाशीघ्र शहर के हर चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने की मांग भी की.
ये भी पढ़ें-गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने के लिए सीएसपी संचालक से लूटपाट
विधायक ने व्यापारियों को दिया आश्वासन
व्यापारियों और शहर को विकसित करने के लिये महासंघ की ओर से दिये गये मांग पत्र पर विधायक ने लोगों को भरोसा दिया और कहा कि इस क्षेत्र के लोगों ने उन पर जो विश्वास जताया है, उसको कभी भी टूटने नहीं देंगे. झाझा के हित के लिये जो भी मांगे हैं, उसे अवश्य पूरा करवाया जायेगा.