जमुई: खैरा थाना क्षेत्र के मुडवरो गांव में अज्ञात अपराधियों ने किराना व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. मिली जानकारी के अनुसार खैरा थाना क्षेत्र के मुडवरो गांव निवासी वासुदेव शाह एक किराना व्यवसायी थे. जो रविवार की देर रात अपनी दुकान बंद कर घर में सोने चले गए. तभी पहले से घात लगाए अज्ञात हथियारबंद अपराधी उसके घर पर पहुंचे और गोली मार दी.
जमुई में अपराधियों का तांडव, घर में घुसकर कारोबारी को मारी गोली
जमुई में घर में घुसकर किराना व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
सिर में मारी गोली
अपराधियों ने किराना व्यवसायी के सिर में गोली मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. व्यवसायी की मौत की जानकारी परिजनों को तब लगी, जब उसकी पत्नी और बहू सोकर उठी और देखा कि वह खून से लथपथ है. जिसके बाद उन्होंने शोर मचाना शुरू किया. तो आसपास के लोग वहां पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी गई.
जांच में जुटी पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पोती की शादी 28 जून को होने वाली थी. जिसको लेकर घर के सभी लोग कार्ड बांटने और अन्य सामाग्री की खरीदारी को लेकर शहर गए थे. वहीं हत्या की जानकारी के बाद खैरा थाने के थानाध्यक्ष सीपी यादव अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.