बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुईः अपहरण कर लूटा, फिर धारदार हथियार से कर दी कारोबारी की हत्या - जमुई में लूट का मामला

एक ग्रील व्यवसायी का अपहरण कर उससे 12 लाख रुपये लूटने के बाद उसकी हत्या कर दी गई. बदमाश गिद्धौर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर व्यवसायी का शव फेंककर फरार हो गए.

जमुई
जमुई

By

Published : Jun 6, 2020, 8:53 PM IST

Updated : Jun 7, 2020, 3:16 PM IST

जमुईः जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. बेखौफ बदमाश आए दिन आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. लेकिन पुलिस इन पर लगाम लगाने में नाकामयाब साबित हो रही है. ताजा मामले में एक व्यवसायी का अपहरण कर उसके साथ लूटपाट की गई. फिर धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गई.

दल-बल के साथ मौके पर पहुंची पुलिस

माल लाने जा रहा था देवघर
दरअसल, सोनो बाजार में ग्रील व्यवसायी मो. अब्दुल कलाम अंसारी माल लाने के लिए देवघर के लिए निकला था. वह बाजार में गाड़ी का इंतजार कर रहा था. तभी काले रंग की स्कॉर्पियो उसके सामने आकर रुकी. गाड़ी में बैठे लोगों ने उससे देवघर जाने का रास्ता पूछा. इससे पहले की वह कुछ बोलता गाड़ी से तीन लोग उतरे और उसे ठेलकर गाड़ी के अंदर कर लिए और उसकी आंख पर पट्टी बांध दी.

पेश है रिपोर्ट

पैसे छीनकर कर दी हत्या
अपराधी उसे झाझा के रास्ते गिद्धोर लेकर गए. वहां उससे 12 लाख रुपए छीन लिए. फिर धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी और शव को गिद्धोर स्टेशन के पास रेलवे ट्रेक पर फेक दिया. व्यवसायी ने गाड़ी से घटना के बारे में एक ऑडियों मेसेज अपने एक दोस्त को भेजा था. जिसमें उसने गाड़ी के नंबर का अंतिम 3 अंक 111 बताया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस छानबीन में जुट गई है.

Last Updated : Jun 7, 2020, 3:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details