जमुई:गुरुवार को शौच के लिए गए एक शख्स की ठनका की चपेट में आने से मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार जमुई टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत निमारंग गांव निवासी मो. समसुद्दीन हर दिन खस्सी लेकर अपने ऑटो से चकाई में पहुंचाया करता था. इसी दौरान गुरुवार सुबह चकाई बाजार स्थित मीट दुकानदार को खस्सी सप्लाई करने के बाद वो शौच के लिये गया था.
जमुई: वज्रपात की चपेट में आने से व्यापारी की मौत, सरकार से 10 लाख मुआवजे की मांग - जमुई में वज्रपात से एक की मौत
जमुई में वज्रपात की चपेट में आने से एक व्यापारी की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.
घटनास्थल पर हुई मौत
शौच के लिये व्यापारी यूको बैंक के पीछे एयरटेल टावर के पास गया था. इसी दौरान वज्रपात की चपेट में मो. समसुद्दीन आ गया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना चकाई थाना को दी. सूचना मिलते ही चकाई अवर निरीक्षक विश्वमोहन झा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
मुआवजा की मांग
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर और कागजी खानापूर्ति कर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं मीट व्यवसाईयों ने बताया कि मृतक घर का एक मात्र कमाऊ सदस्य था. मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. युवक की आकस्मिक मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. इसलिए सरकार से दस लाख रुपये मुआवजा की मांग की गई है.